CRIME

दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर व्यवसायी से हडपे दस लाख रुपये

दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर व्यवसायी से हडपे दस लाख रुपये

जयपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । ब्रहमपुरी थाना इलाके में एक व्यवसायी को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दस लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। बताया जा है कि ब्लैकमेलर युवती ने एक करोड़ रुपये की डिमांड की थी। इस संबंध में पीडित व्यवसायी की पत्नी थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी एसआई हबीब खान ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी 31 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पति का नगीनों का व्यवसाय है। पिछले काफी दिनों से परेशान होते देखकर पति से पूछने पर पता चला कि एक साल पहले एक महिला ने नौकरी के बहाने उसके पति से सम्पर्क किया था। धीरे-धीरे मिलने-जुलने के साथ वाट्सएप पर मैसेज पर बात करना शुरू कर दिया। साथ घूमने जाने पर फोटो खींचने के साथ आरोपित महिला ने उसके पति को प्यार के जाल में फांस लिया। इसके बाद आरोपित महिला ने फोटो व चैटिंग के आधार पर हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। इस दौरान आरोपित महिला ने ब्लैकमेल कर उसके पति से दस लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा कर वसूल लिए। इसके बाद आदर्श नगर इलाके में मकान दिलाने की डिमांड की। डिमांड पूरी नहीं करने पर दुष्कर्म के झूठे मामला दर्ज करवाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये में समझौता करने की कहकर सत्तर लाख में राजी हो गई। इसके बाद पचास लाख रुपए में समझौता करने की कहा। आए दिन की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित व्यवसायी की पत्नी ने थाने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top