Uttar Pradesh

उप्र में दस आईएएस अधिकारियाें के तबादले 

साकेंतिक फोटो

लखनऊ, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में रविवार को 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

शासन ने 2019 बैच की प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी सान्या छाबड़ा को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की जिम्मेदारी सौंपी हैं। उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव,नगर विकास विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

डा. कंचन सरन को एडिशनल कमिश्नर आगरा से सचिव राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश। वहीं, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को रिटायरमेंट से डेढ़ महीने पहले प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके विभाग की जिम्मेदारी श्रम एवं सेवायोजन व खनन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय को दी गई है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राजशेखर को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) का कार्यभार सौंपा गया है।

से नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव पद, पीएम कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल आफिसर और उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम का चार्ज ले लिया गया है। अब उनके पास उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक का पद रह गया है। उनसे लिए गए विभागों की जिम्मेदारी अनिल गर्ग को सौंपी गई है। वे वर्तमान पद के साथ स्टेट नोड अफसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक यूपी भूमि सुधार निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की विशेष सचिव व जल निगम की संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या को यूपी एग्रो का एमडी बनाया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव और विधिक बांट-माप विज्ञान के नियंत्रक प्रभाष कुमार को नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) बनाया गया है।

इसी तरह रवि रंजन को यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के पद पर वह यथावत रहेंगे। राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी पर प्रतीक्षारत चल रहीं सान्या छाबड़ा को भेजा गया है। प्रणता ऐश्वर्या को यूपी एग्रो का एमडी बनाया गया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top