Haryana

फरीदाबाद : चाकुओं से युवक की हत्या मामले में दस  हिरासत में

पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद

फरीदाबाद, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ओल्ड फरीदाबाद में चाकुओं से हमला करके युवक की सरेआम हत्या करने के मामले में अपराध शाखा व थाना ओल्ड पुलिस टीम ने बुधवार को दस आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में त्वरित करवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ, अपराध शाखा सेक्टर 30 तथा स्थानीय पुलिस टीम ने 10 आरोपियों को राउंड अप किया है। राउंड अप किए गए आरोपियों में हर्ष, रोहित, हिमांशु, कर्ण, साजिद, रूपेश, करण, वासु, दीपक और जतिन के नाम शामिल हैं। आरोपियों से मामले में पूछताछ जारी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना ओल्ड फरीदाबाद में अंजली वासी बसेल्वा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 24 दिसंबर को अपने भाई अशूंल के साथ बाजार गई थी।हिमांशु व रोहित पुत्र सोनू उसके भाई से पूरानी रंजिस को रखते थे, जिन्होंने अपने साथी रुपेश, राहुल, करन कोली, सोहिल खान, वंश, दीपक, साजिद, जतिन व हर्ष के साथ मिलकर चाकू, डंडे लेकर उसके भाई अंशूल पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। मौके पर घायल अंशुल को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया। जिस शिकायत पर 24 सितंबर को ही हत्या के प्रयास वह अन्य धाराओं के अंतर्गत थाना ओल्ड फरीदाबाद में मामला दर्ज कर लिया गया। बुधवार को अंशुल की सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top