जींद, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली-कटरा नेशनल हाइवे पर सदर थाना सफीदों पुलिस ने एक गाड़ी को काबू किया है। पुलिस ने गाड़ी से दस कटड़े तथा एक भैंस बरामद की है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने गाड़ी सवार दो लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को जानकारी देते हुए गांव कालवा निवासी गौरक्षक सुमित ने बताया कि उसने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि उन्हें सूचना मिली थी की दिल्ली-कटरा नेशनल हाइवे से गाड़ी में कटड़े तथा भैंस भर कर दिल्ली ले जाए जा रहे हैं।
जिसके आधार पर गोरक्षको ने सदर थाना सफीदों के साथ नेशनल हाइवे पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद उन्होंने सामने से आ रही गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें 10 कटड़े तथा एक भैंस भरी पाई गई। क्षमता से अधिक पशु भरे जाने के कारण अधिकांश के हालात दयनीय हो चुके थे। पुलिस पूछताछ में गाड़ी सवार लोगों की पहचान गांव हाजीपुर यूपी निवासी शमशाद तथा अनीश के रूप में हुई। सदर थाना सफीदों पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
