Haryana

हिसार : चोरी की दस वारदातें सुलझी, दो गिरफ्तार

पकड़े गए चोरी के दोनों आरोपी।

हिसार, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । मंगाली चौकी पुलिस ने खेतों से बिजली की तार और ट्यूबवेल का पंखा चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मंगाली झारा निवासी प्रेम और परमानंद उर्फ पैठा शामिल है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के ​पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।चौकी प्रभारी एएसआई राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस चौकी में मंगाली झारा निवासी रामभगत ने 26 फरवरी की रात को उसके खेत से किसी अज्ञात द्वारा ट्यूबवेल का पंखा और बिजली की तार चोरी होने के बारे सूचना दी थी। इस पर आजाद नगर थाना पुलिस ने केस द र्ज करके कार्रवाई करते हुए उक्त दो आरोपियों प्रेम और परमानंद उर्फ पैठा को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने खेतों से सोलर तार सहित अन्य चोरी की 10 वारदातें कबूली है। आरोपियों ने कबूली ये वारदातेंपुलिस के आरोपियों ने जो वारदातें कबूली हैं, उनके अनुसार उन्होंने इस वर्ष 28 जनवरी की रात को गांव मंगाली सुरतिया के खेत से सोलर तार चोरी किए। इससे पहले दिन 27 जनवरी की रात में गांव कैमरी खेत से सोलर तार चोरी किए। लगभग एक माह पहले 9 फरवरी की रात को गांव कैमरी खेत से सोलर तार चोरी किए, 13 फरवरी की रात को गांव मंगाली आकलान से सोलर तार चोरी किए, 25 फरवरी की रात को गांव भर्री से सोलर तार चोरी किए, 12 फरवरी की रात को गांव कैमरी से सोलर तार चोरी किए। इसके अलावा 28 सितंबर 2023 को दिन के समय आधार हस्पताल के आगे से सीडी डीलेक्श मोटरसाईकिल चुराई, लगभग एक साल पहले डाया गांव से तेल वाला इंजन चोरी किया, हाल ही में 10-12 दिन पहले लाडवा खेतों से रात के समय बिजली पंखा, दो इनवर्टर व बैट्री चोरी किए। लगभग आठ माह पहले आरोपियों ने स्याहड़वा गांव के खेतों से सोलर तार चोरी किए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top