RAJASTHAN

रोडवेज की टक्कर से टेम्पो ट्रैवलर पलटी: आधा दर्जन लोग घायल

बस ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत

जयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अशोक नगर थाना इलाके में स्थित सेंट्रल पार्क के गेट नम्बर तीन के सामने शनिवार को एक रोडवेज बस ने टेम्पो ट्रेवलर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेम्पो ट्रैवल पलट गया। हादसे में टैंपो ट्रैवलर में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

सड़क दुर्घटना थाना दक्षिण के एएसआई मगन ने बताया कि सेन्ट्रल पार्क के गेट नम्बर 3 के सामने भाटिया भवन से आ रहे टेम्पो ट्रेवलर की भिड़ंत हो गई थी। हादसे के बाद घायलों को एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। टेम्पो ट्रेवलर के ड्राइवर मुकेश ने बताया कि स्टाफ भाटिया भवन से रामबाग चौराहे स्थित एक पांच सितारा होटल में कैटरिंग के काम करने के लिए जा रहा था। इस दौरान ये हादसा हो गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top