Madhya Pradesh

मुरैना: बाबा देवपुरी का मंदिर आस्था व श्रद्धा का केन्द्र: मंत्री कंषाना

बाबा देवपुरी मंदिर पर सोलर संयत्र का उद्घाटन करते मंत्री ऐंदल सिंह

-कृषि मंत्री ने मंदिर पर सोलर लाइट संयत्र का किया उद्घाटन

मुरैना, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । चंबल के बीहड़ों में स्थित प्राचीन बाबा देवपुरी का मंदिर आस्था एवं श्रद्धा का केन्द्र है। आस्था के इस केन्द्र से अंचल सहित पड़ौसी प्रांत के लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुईं हैं। दुर्गम बीहड़ों में बने प्राचीन मंदिर तक श्रद्धालुओं के आवागमन को सुलभ और सुगम बनाने के लिए विकास कार्य जारी है।

यह बातें मप्र शासन के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहीं। मंत्री कंषाना सोमवार को बाबा देवपुरी मंदिर पर कोटिवा एग्री साइंस पॉयनियर सीड्स प्रालि द्वारा स्थापित किए जा रहे सोलर लाईट प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सोलर लाईट संयत्र का उद्घाटन करने से पहले कंषाना ने बाबा देवपुरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आ्शीर्वाद ग्रहण किया। इससे पहले मंत्री श्री कंषाना ने मुरैना शहर में महाराजपुरा रोड पर स्थित अशासकीय द् फ्यूचर बेव स्कूल का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस मौके पर उनके साथ बालकृष्ण सांटा, बृजकिशोर डंडौतिया, कप्तान सिंह कंषाना बंकू, जौरा जपं अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सिकरवार, किशोर शर्मा, वृंदावन पाराशर, दिलीप डण्डौतिया, हुब्बलाल सरपंच, रामनरेश सरपंच, हरेन्द्र सरपंच, मनोज सरपंच, दिलीप सरपंच नायकपुरा, द्वारिका कंषाना, बाबा देवपुरी जनसेवा संस्थान के सचिव राजवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह गड़ौरा, दाताराम सिंह, गब्बर सिंह, जबर सिंह, सुरेन्द्र, निरंजन सिंह, राजवीर, त्रिलोकी, राज कंषाना, महेश पहलवान, जीतू तोरखेड़ा, हरीराम, लोकेन्द्र पाराशर, अनूप अग्रवाल, रजत मोदी, जीतेन्द्र मैथाना, राजू भानपुर, आकाश रजक, रामलखन जींगनी, वासुदेव मसूदपुर आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top