Madhya Pradesh

मंदिर-मस्जिद विवाद से बचें-के.के.मोहम्मद

मंदिर-मस्जिद विवाद से बचें-के.के.मोहम्मद

– विक्रमोत्सव 2025 : तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इतिहास समागम

उज्जैन, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । विक्रमोत्सव-2025 अंतर्गत सोमवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इतिहास समागम का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर प्रसिद्ध पुरातत्वविद् के.के. मोहम्मद ने मंच से आह्वान किया कि देशवासियों को मंदिर-मस्जिद जैसे विवादों में कतई नहीं पड़ना चाहिए, वरना देश सीरिया या अफगानिस्तान बन जाएगा। उनका आशय था कि धार्मिक संघर्षों से देश को नुकसान होता है, जैसे कि सीरिया और अफगानिस्तान में हुआ। वहां धार्मिक और सांप्रदायिक हिंसा ने सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर दिया है।

श्री मोहम्मद ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के नीचे जो पिलर थे, उनमें कलश रूपी आकृतियां बनी हुई थीं। यही एक प्रमाण हमें हिंदू मंदिर होने के लिए संकेत कर रहा था। 1976-77 में पद्मश्री प्रो. बीबी लाल के अंडर में हमारी टीम ने राम मंदिर प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था। उस समय मस्जिद के ऊपरी और भीतरी तह तक का परीक्षण किया गया। हमने देखा कि मस्जिद के जितने पिलर थे, उनकी बनावट देखकर ही समझ में आ गया कि ये मंदिर के हैं, मस्जिद के नहीं।

इस सत्र की अध्यक्षता इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बालमुकुंद पांडे कर र‍हे थे। इस दौरान डॉ. पांडे ने कहा कि भारत की परंपराएं ही इतिहास की प्रमुख जड़ हैं, जिसमें मौखिक वाचक परंपराओं में इतिहास को जीवित रखा है। क्योंकि पुरातत्व संपूर्ण समाज का नहीं हो सकता, वह किसी काल विशेष की सीमित घटनाओं का ही उल्लेख कर सकता है। किंतु समाजिक परंपराओं में हजारों वर्षों के इतिहास को आज भी जीवितता प्रदान करती है।

आपने भृर्तहरि की कथा में सम्राट विक्रमादित्य संबंधी विविध प्रमाण बताएं। सारस्वत अतिथि पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित, विक्रम विवि के कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज, कार्य परिषद के वरिष्ठ सदस्य राजेशसिंह कुशवाह, इतिहास संकलन समिति मालवा प्रांत के अध्यक्ष डॉ. तेजसिंह सेंधव, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जबलपुर सर्कल के अधीक्षण अधिकारी डॉ. शिवाकांत वाजपेयी एवं हैदराबाद की डॉ. स्मिथा एस. कुमार थे। अतिथि स्वागत वरिष्ठ पुराविद डॉ. रमण सोलंकी ने किया। संचालन कवि दिनेश दिग्गज ने किया। आभार डॉ. प्रशांत पुराणिक ने माना।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top