जम्मू,, 3 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू के मीरां साहिब थाना क्षेत्र में स्थित माता सित्वा मंदिर से चोरी हुए दानपात्र के मामले को पुलिस ने बेहद कम समय में सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर से करीब ₹25,000 की नकदी चोरी हुई थी।
चाक शियान निवासी विनोद कुमार पुत्र देश राज ने 21 मार्च 2025 को मीरन साहिब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लगभग दोपहर 2.10 बजे कुछ अज्ञात लोग मंदिर में घुसे और दानपात्र को चुरा ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसएचओ मीरन साहिब इंस्पेक्टर जय पॉल शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं का इस्तेमाल करते हुए जांच को आगे बढ़ाया और सफलता पूर्वक चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान अनिल कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गंडा, अज़हर मोहम्मद पुत्र सख़ी मोहम्मद निवासी गंडा, धीरेज कुमार पुत्र बावा राम निवासी गंडा, साहिल कुमार पुत्र बुआ दत्ता निवासी बडयाल ब्राह्मणा के रूप में कही गई है। चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई ऑटो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
