Jammu & Kashmir

आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ मंदिर

जम्मू,, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सांबा जिला के विजयपुर गुड़ा मोड़ में स्थित शिव मंदिर पर आज सुबह आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ मंदिर जानकारी के अनुसार आज सुबह मंदिर में शिवरात्रि का भंडारा था और लोग पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे हुए थे अचानक आसमानी बिजली गिरी जोरदार धमाका हुआ मंदिर में आए लोग डर ओर सहम गए इस घटना में मंदिर शांतिग्रस्त हो गया है मंदिर के ऊपर लगा संरचना भी टूट कर नीचे गिरा जान मॉल का कोई नुकसान नहीं हुआ है मंदिर कमेटी ओर स्थानीय लोगों के मुताबिक एक से दो लोगों को मामूली चोट भी आई जीने अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया बड़ा हादसा होते होते टल गया है । मंदिर कमेटी के सदस्य केवल सिंह , लक्की सलाथिया ने कहा बड़ा नुकसान नहीं हुआ शिव भगवान ने ये सारा अपने ऊपर ले लिया लोग सुरक्षित है उन्होंने कहा पुलिस आई थी मंदिर कमेटी ने कहा जिला अधिकारियों ने आना चाहिए निरीक्षण के बाद मदद करे ।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top