Uttrakhand

केदारनाथ में आतिशबाजी का भ्रामक वीडियो वायरल करने पर मंदिर समिति करेगी कानूनी कार्रवाई

बाबा केदारनाथ।

केदारनाथ, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सोशल मीडिया पर आतिशबाजी का भ्रामक पुराना वीडियो प्रसारित होने पर सख्त रूख अख्तियार किया है। मंदिर समिति का कहना है कि भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कुछ लोगों की ओर से सोशल मीडिया में केदारनाथ मंदिर परिसर में आतिशबाजी का कोई पुराना वीडियो प्रसारित किया जा रहा है जबकि इस वर्ष दीपावली के अवसर पर केदारनाथ धाम में मात्र दिए जलाए गए। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का कहना है कि शरारतपूर्ण तरीके से भ्रामक जानकारी प्रसारित कर केदारनाथ धाम और मंदिर प्रशासन की छवि धूमिल की जा रही। इस संबंध में मंदिर समिति कानूनी कार्रवाई के संबंध में विचार कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top