कोलकाता, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में इस साल सर्दी का एहसास ज्यादा दिनों तक नहीं रहा। बड़ा दिन, नया साल और मकर संक्रांति भी बिना कड़ाके की ठंड के निकल गए। मौसम विभाग का कहना है कि अब माघ महीने में भी ज्यादा ठंड की उम्मीद नहीं है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं फिर से रुकेंगी, जिससे तापमान बढ़ सकता है।
शनिवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे अगले चार-पांच दिनों तक मौसम स्थिर रहेगा। दक्षिण बंगाल के बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा रह सकता है। कोलकाता समेत अन्य जिलों में भी हल्का कोहरा रहने की संभावना है। उत्तर बंगाल में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में घना कोहरा पड़ेगा और कुछ इलाकों में दृश्यता 50 मीटर तक कम हो सकती है। ऊक
बार-बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर की ठंडी हवाएं बंगाल तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे इस बार माघ महीने में भी ठंड का असर कम रहने की संभावना है। जनवरी के अंत तक तापमान में किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर