कोलकाता, 04 नवंबर 2024
पश्चिम बंगाल में तापमान में संभावित गिरावट की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर और दक्षिण बंगाल में न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। सोमवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक रहा। वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम रहेगा। हालांकि, मंगलवार और बुधवार को उत्तर 24 परगना तथा दक्षिण 24 परगना के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर में भी बारिश की हल्की संभावना जताई गई है, लेकिन इसके बाद बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। राज्य में कहीं भी मौसम से संबंधित कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
उत्तर बंगाल के हिमालयी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट की संभावना पहले जताई गई थी, लेकिन अब मौसम विभाग का कहना है कि वहां भी न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि, सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, लेकिन तापमान सामान्य रहेगा। अलीपुर ने यह भी बताया कि उत्तर बंगाल में बारिश की कोई संभावना नहीं है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर