RAJASTHAN

पाकिस्तानी हवाओं से बढ़ रहा प्रदेश का पारा, राजस्थान में बारिश संभव

मौसम

-भरतपुर में आधा इंच से ज्यादा बारिश

जयपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। इसके कारण पाकिस्तान से शुष्क और गर्म हवा आ रही है। इस वजह से अगले कुछ दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून की ट्रफ लाइन कोटा, उदयपुर से होकर गुजर रही है,इसके प्रभाव से अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। शनिवार को भरतपुर के बयाना में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश के आसमान में तेज धूप खिलने से पारे में इजाफा हुआ है, जिससे राज्य का तापमान चढ़ा हुआ है और लोग गर्मी से परेशान दिख रहे हैं। शनिवार को 39 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 27 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। इसके अलावा पिलानी में 38.3और संगरिया में 38 डिग्री, चूरू में 38.3 डिग्री और जयपुर में 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शनिवार को प्रदेश में 20 शहरों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश पहाड़ी(भरतपुर) में 46 तथा पश्चिमी राजस्थान के सांगरिया(हनुमानगढ़) में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है | राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top