जयपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के कई शहरों के पारे में उछाल आया है। प्रदेश के आधा दर्जन शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री के नजदीक दर्ज किया गया। 39.8 डिग्री के साथ चूरू का दिन और 24 डिग्री के साथ बीकानेर की रात सबसे गर्म रही। पश्चिमी जिलों में ज्यादा टेम्प्रेचर के कारण राजस्थान में अब तक एयर कंडीशन, कूलर बंद नहीं हुए है। प्रदेश के 9 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 14.4 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। दिन में गर्मी बढ़ने के साथ रात में भी ठंडक कम हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। भीलवाड़ा, वनस्थली, चित्तौड़गढ़, डबोक, बारां, सिरोही, फतेहपुर , करौली और माउंट आबू का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन आसमान साफ रहने और तेज धूप रहने की संभावना जताई है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर में तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
जयपुर का पारा बढ़ा, दिन में हल्की गर्मी का अहसास
जयपुर के पारे में उछाल देखा गया है। जयपुर के दिन के पारे में 1.7 और रात के पारे में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चटक धूप के चलते दिन में हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है। जयपुर का अधिकतम तापमान 36.3 और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश