Gujarat

गुजरात में अप्रैल के अंत तक तापमान 40 डिग्री के पार रहने का अनुमान

माैसम विभाग अहमदाबाद

• अहमदाबाद में दिन में 12 से 4 बजे बंद रहेंगे ट्रैफिक सिग्नल

अहमदाबाद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुजरात में मौसम विभाग ने अप्रैल के अंत तक 40 से 44 डिग्री तापमान का अनुमान व्यक्त किया है। शुक्रवार को कच्छ और राजकोट में पारा 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। एक-दो दिन में ही तापमान में 2 से 3 डिग्री उछाल आने की संभावना जताई गई है। इससे राज्य के कई क्षेत्रों में गरम हवा चलने से लोगों को बेचैनी महसूस होगी। समुद्र तटीय क्षेत्रों में तापमान कम रहेगा, लेकिन वहां भी गरम हवा का प्रकोप रहने का अनुमान है।

राज्य में एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हुआ है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक एके दास ने बताया कि 27 अप्रैल तक राज्य के अमूमन सभी जिलों में तापमान ऊंचा रहेगा। 27 अप्रैल के बाद भी सभी जिलों में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने का अनुमान है। दूसरी ओर राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण प्रशासन ने भी उपाय शुरू कर दिए हैं। जगह-जगह पानी की व्यवस्था के साथ लोगों को लू से बचने का उपाय बताया गया है।

अहमदाबाद में भीषण गर्मी के कारण ट्रैफिक सिग्नलों को दिन के 12 बजे से शाम 4 बजे तक सिग्नल बंद कर ट्रैफिक खुला रखा जा रहा है। वहीं अन्य 200 सिग्नल पूर्ववत काम करते रहेंगे। एक दिन पूर्व 24 अप्रैल को राज्य के विभिन्न शहरों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा। अहमदाबाद 42.1 डिग्री, अमरेली 41.9 डिग्री, वडोदरा 40.4 डिग्री, भावनगर 39 डिग्री, भुज 42.7 डिग्री, डीसा 40.8 डिग्री, द्वारका 31.8 डिग्री, गांधीनगर 41.6 डिग्री, कांडला 35 डिग्री, नलिया 37.8 डिग्री, ओखा 33 डिग्री, पोरबंदर 35 डिग्री, सूरत 35.6 डिग्री, वेरावल 31.4 डिग्री और सुरेन्द्रनगर 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं 25 अप्रैल को राज्य के विभिन्न शहरों में अधिकतम तापमान के संबंध में मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में 41 डिग्री, सूरत में 38 डिग्री, वडोदरा में 40 डिग्री, राजकोट में 42 डिग्री, भावनगर में 39 डिग्री, भुज में 42 डिग्री, डीसा में 41 डिग्री, नलिया में 38 डिग्री और पोरबंदर में 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि राज्य में हीटवेव का अनुमान नहीं है, लेकिन, 27 अप्रैल के बाद गर्मी में 2 से 3 डिग्री बढ़ने का अनुमान है। दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के समुद्र तटीय क्षेत्रों में असहज स्थिति बनी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top