CRIME

पुलिस मुख्यालय शिमला से टेलीफोन केबल उड़ा लेे गए चोर

Crime

शिमला, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिस की गश्त व्यवस्था को भी कटघरे में ला खड़ा किया है। दरअसल चोरों ने सीधे-सीधे पुलिस मुख्यालय को ही अपना निशाना बना डाला। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने पुलिस मुख्यालय से विजिलेंस मुख्यालय तक बिछाई गई टेलीफोन केबल (50 पेयर्स) को उड़ा लिया है, जिसके चलते मुख्यालय की सभी टेलीफोन लाइनें पूरी तरह से ठप हो गई हैं।

यह घटना मुख्यालय भवन के ठीक पीछे घटित हुई है जो इस बात को और चौंकाने वाला बना देती है कि पुलिस मुख्यालय जैसे संवेदनशील स्थान पर भी चोर इतनी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हैरत की बात यह है कि इस प्रकार की घटना पहले भी पुलिस मुख्यालय में हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए।

इस मामले में पुलिस मुख्यालय के पुलिस नियंत्रण कक्ष की ओर से थाना छोटा शिमला को ईमेल के माध्यम से औपचारिक शिकायत भेजी गई है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस मुख्यालय से टेलीफोन कनेक्टिविटी के ठप होने से न सिर्फ प्रशासनिक कार्य प्रभावित हुए हैं, बल्कि इससे आपातकालीन सूचनाओं के आदान-प्रदान में भी बाधा आ सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राजधानी में स्थित पुलिस मुख्यालय ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी कैसे दी जा सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top