Haryana

तेजेंद्र ढुल बने लगातार दूसरी बार बने जींद जिला भाजपा जिलाध्यक्ष

तिजेंद्र ढुल।

जींद, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । भाजपा जिलाध्यक्ष के तौर पर तेजेंद्र ढुल को लगातार दूसरी बार जींद जिला का अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी की तरफ से सोमवार को इस संबंध में ऐलान किया गया। भाजपा जिला महामंत्री डा. राज सैनी, नरेंद्र पहल, डा. पुष्पा तायल सहित 21 नेताओं ने आवेदन किया था। पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद राजू मोर की जगह तिजेंद्र ढुल को जिलाध्यक्ष बनाया गया था। उनके कार्यकाल में भाजपा ने जींद जिले की पांच में से चार विधानसभा सीट जीती। वहीं जुलाना नगरपालिका चुनाव में भाजपा का ही चेयरमैन बना है।

विधानसभा और नगर पालिका चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का पार्टी ने उन्हें इनाम दिया है। रविवार को जिला संगठन चुनाव अधिकारी कविता जैन और जिला प्रभारी मदन गोयल की उपस्थिति में नामांकन लिए गए थे। जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल ने कहा कि उन्होंने दोबारा से जिलाध्यक्ष बनने की इच्छा जताते हुए आवेदन किया था। भाजपा जैसी बड़ी पार्टी में जिलाध्यक्ष के रूप में काम करना बड़े सम्मान की बात है। संगठन का जो फैसला है, उस पर खरा उतरने व संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने भाजपा जिलाध्यक्ष के तौर पर तेजेंद्र ढुल को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी व्यक्त की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top