Bihar

प्रगति यात्रा के नाम पर बिहार में हुई करोड़ो रूपये की लूट : तेजस्वी यादव

प्रेसवार्ता में तेजस्वी

नवादा, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को नवादा में कहा कि प्रगति यात्रा के नाम पर नवादा सहित बिहार के विभिन्न जिलों में अधिकारियों ने करोड़ों रुपये की लूट मचाई है, जो निश्चित तौर पर जनता के रुपये की लूट है। वह गुरुवार को नवादा परिषद में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि विकास, विधि व्यवस्था, स्वास्थ्य, प्रति व्यक्ति आमदनी सहित विभिन्न मामलों में बिहार काफी पीछे चल रहा है ।लेकिन नीतीश कुमार विकास का ढिंढोरा पीट कर प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा के नाम पर अधिकारियों ने करोड़ों रुपये लूटे। रंगीली कालीन तथा चमकीली स्टॉल लगाकर नीतीश कुमार को अधिकारियों ने नकली विकास दिखाकर रुपये लूटे हैं, जबकि सच्चाई धरातल पर कुछ भी नहीं है । उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनेगी ,तो इन सारी यात्राओं के नाम पर गलत खर्च की जांच कर अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी, तो मां- बहन योजना के तहत 2,500 रुपये प्रति माह महिलाओं को दी जाएगी । 200 यूनिट बिजली फ्री किया जाएगा। वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ा दी जाएगी ।सभी युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान कर भारी संख्या में नौकरियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज नवादा में संवाद यात्रा के तहत पहुंचा हूं । जहां महिलाओं से अलग तथा आम कार्यकर्ताओं से अलग बात कर उन्हें चुनाव जीतने की टिप्स दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें हर कीमत पर होने वाले विधानसभा चुनाव को जितने के तरीके बताए जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार वासियों के साथ धोखा कर रही है। हर हाल में इसे बदल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से नीतीश कुमार शासन कर रहे हैं। बिहार के लाखों युवा बाहर जाकर रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं । तेजस्वी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर हर हाल में बिहार में सरकार बनेगी ।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नवादा के रूठे दोनों विधायकों से बात कर घरेलू तौर पर समस्याओं का निदान कर लिया जाएगा ।राष्ट्रीय जनता दल के नवादा विधायक विभा देवी तथा रजौली के राजद विधायक प्रकाश वीर तेजस्वी यादव की बैठक में शामिल होने नहीं आए थे ।जिससे स्पष्ट है कि वह दोनों जदयू की तरफ मुंह मोड़ चुके हैं। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार के नागरिकों के साथ धोखा दे रही है ।जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार में आप्रतिम विकास होगा। इस अवसर पर राजद विधायक मोहम्मद कामरान, लोकसभा में रहे राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, पिछडा समाज के नेता गौतम चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top