
पटना, 02 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव के समाजवाद पर किए गए टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टिप्पणी करने से पहले कृपया डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद को सही से समझिए।
ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि लोहिया जी का समाजवाद केवल एक जाति, वर्ग या समुदाय का नहीं था—वह समाज के हर तबके, हर दबे-कुचले व्यक्ति, हर महिला और हर पुरुष के समान अधिकार और अवसर की लड़ाई थी। वह विचारधारा समावेशी थी, न कि विभाजनकारी।
दुर्भाग्यवश, आपके परिवार ने लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जी की महान विचारधारा को तोड़-मरोड़ कर उसे केवल जातिवादी राजनीति का औजार बना दिया। आपने समाज को एकजुट करने के बजाय, उसमें जाति के ज़हर का बीज बोया। आपने एक विशेष जाति की राजनीति को बढ़ावा दिया—वो भी केवल राजनीतिक लाभ के लिए—पर जिस जाति के कंधों पर चढ़कर सत्ता पाई, उनके लिए भी कुछ ठोस नहीं किया। आपने सिर्फ अपने परिवार के लिए सत्ता और संसाधनों का उपयोग किया।
उन्हाेंने कहा आज बिहार और देश जानता है कि आपके परिवार ने समाजवाद के नाम पर सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद को पोषित किया। समाजवाद को आपने अपनी संकीर्ण, स्वार्थी राजनीति का शिकार बना डाला।
इसलिए तेजस्वी जी, पटाखे छोड़ना और बयानबाज़ी करना बंद कीजिए। गंभीर राजनीति कीजिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद कीजिए, जिनके नेतृत्व में देश के लम्बे समय से पेंडिंग मुद्दे—चाहे वह सामाजिक न्याय हो, जातिगत जनगणना हो, आरक्षण का सवाल हो या फिर ओबीसी वर्ग के अधिकार—सभी पर ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। मोदी जी ने यह सिद्ध किया है कि करता है तो मोदी ही करता है बाक़ी आप जैसे जातिवादी मानसिकता वाले लोग राजनीतिक रोटी सेक कर आम लोगों को बेवकूफ बनाते रहते हैं , ये देश और बिहार की जनता जानती है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
