गुप्तकाशी, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती की अध्यक्षता में मंगलवार 15 अप्रैल को तहसील जखोली में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे, ताकि फरियादियों द्वारा दर्ज समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।
उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार अप्रैल माह के तृतीय मंगलवार को तहसील जखोली में तहसील दिवस का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में सभी विभागीय अधिकारियों से उपस्थित रहने की अपील की गई है। बताया कि तहसील सभागार जखोली में प्रातः 11 बजे से तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित राजस्व उप निरीक्षकों को अनिवार्य रूप से उक्त दिवस में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों से भी निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।
(Udaipur Kiran) / बिपिन
