Uttar Pradesh

मुंह की सफाई से ही दांत व मसूड़े रहेंगे स्वस्थ : डा. विनय कुमार गुप्ता 

दांतों की सफाई के बारे में बताते चिकित्सक

लखनऊ, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा राष्ट्रीय टूथ ब्रशिंग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मेडिकल और डेंटल ओपीडी में आये मरीजों को मुंह की सफाई और स्वस्थ आदतों के महत्व के बारे में बताया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. सुमित कुमार पाल, डॉ. निशिता कंकाने, एवं रेजिडेंट्स की देखरेख में मरीजों को यह भी बताया गया कि वह अपने दांतों को अधिक समय तक कैसे स्वस्थ रख सकते हैं।

इसके बाद, इंटर्न्स के बीच मुख स्वास्थ्य पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया, जिससे उनके ज्ञान को परखने और बढ़ाने का अवसर मिला। इस क्विज का उद्देश्य इंटर्न्स को मुख स्वास्थ्य से संबंधित नवीनतम जानकारी से जोड़ना था ताकि वे आगे चलकर अपने मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान कर सकें।

विभागाध्यक्ष डा. विनय गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व विभाग की ओर से सरोजनी नगर के एक स्कूल में कैंप का आयोजन किया गया था। कैंप में बच्चों को मुख स्वास्थ्य पर चर्चा और दांत साफ करने का प्रदर्शन के माध्यम से मुंह की स्वच्छता की आदतें सिखाई गईं तथा रात में ब्रश करने के महत्व को बताया। उसी दिन, बंथरा सैटेलाइट क्लिनिक में भी ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए मुख स्वास्थ्य पर चर्चा और दांत साफ करने का प्रदर्शन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का प्रभाव यह रहा कि बच्चों और ग्रामीण निवासियों में मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्होंने दांत साफ करने के सही तरीकों को समझा। इससे उनमें सही आदतें विकसित होंगी जो उनके पूरे जीवन के लिए लाभदायक होंगी।

इसके अलावा केजीएमयू के रेडियो गूंज पर एक लाइव स्वास्थ्य चर्चा का प्रसारण किया गया, जिसमें मुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दांतों की सफाई, मसूड़ों की देखभाल और स्वस्थ आदतों के बारे में सरल भाषा में बताया। इस प्रसारण का उद्देश्य समाज में मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था ताकि अधिक से अधिक लोग स्वस्थ आदतों को अपनाएं और दांतों की बीमारियों से बच सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top