Uttrakhand

स्कूल गया किशोर वापस नहीं लौटा, अपहरण का मुकदमा दर्ज

अपहरण बैनर प्रतीकात्मक

हरिद्वार, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । घर से स्कूल गए एक किशोर के घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मंगलवार को कोतवाली में अपहरण की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मखदुमपुर निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 नवंबर को उनका पुत्र संपूर्ण उम्र 16 वर्ष घर से स्कूल के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश के लिए उसके दोस्तों और आसपास रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। परेशान परिजनों ने मंगलवार को मंगलौर कोतवाली पहुंचकर पुत्र के अपहरण की तहरीर पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया।

मंगलौर कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही लापता किशोर को बरामद कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top