Uttar Pradesh

पिता के डांटने से आहत किशोरी ने खाया जहर, मौत

हमीरपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शनिवार को जरिया थाने के जमखुरी गांव में पिता की डांट से आहत एक किशोरी ने जहर खा लिया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में किशोरी की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में पारिवारिक कलह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

जानकारी के अनुसार जमखुरी निवासी शिखा (14) पुत्री हजारीलाल ने पिता की डांट से आहत होकर संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खा लिया। किशोरी की हालत खराब होने पर परिजन सीएचसी ले गए। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। रास्ते में किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम सस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी को फोन से बात करने को लेकर उसके पिता ने डांट दिया था। जिससे आक्रोशित हो उसने यह कदम उठाया है। वहीं मझगवां थानाक्षेत्र के धगवां गांव निवासी शिवम (25) पुत्र महेंद्र ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top