कानपुर, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महाराजपुर थाना क्षेत्र में लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहे चालक ने हादसे को अंजाम दे दिया। ट्रैक्टर में बैठे दो किशोर सड़क पर जा गिरे, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
खजुरिया गांव निवासी भरत यादव का बेटा अनुज यादव गांव के ही दो किशोर 15—15 वर्षीय विमल वर्मा और मिथुन वर्मा को काम पर बुलाया था। दोनों किशोरों को ट्रैक्टर पर बैठाकर अनुज काम के लिए निकल पड़ा। सड़क पर चालक अनुज लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने लगा जिसका किशोरों ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना। ट्रैक्टर लहराने पर दोनों किशोर सड़क पर जा गिरे, जिसमें विमल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई और मिथुन वर्मा गम्भीर रुप से घायल हो गया। हादसा देख चालक अनुज ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गम्भीर रुप से घायल मिथुन को इलाज के लिए सीएचसी सरसौल भेजा। डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह