Uttar Pradesh

ट्रैक्टर की चपेट में आकर किशोर की मौत

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़।

— आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा वाहन

मीरजापुर, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा-जमुई मार्ग पर गुरुवार दोपहर हादसे में एक 12 वर्षीय किशोर की जान चली गई। सोनपुर हनुमान मंदिर के पास हुए इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किशोर को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चालक को आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

मृतक की पहचान अशरफ अली (12) पुत्र मुमताज अली निवासी बूढ़ादेई, अहरौरा के रूप में हुई है, जो अपने परिजनों के साथ सोनपुर में रहता था। असरफ के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं। गुरुवार दोपहर वह सड़क किनारे स्थित सोनपुर हनुमान मंदिर के पास पहुंचा ही था कि सोनपुर से इमलिया चट्टी की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर उसे रौंदते हुए निकल गया।

हादसे के बाद आसपास के दर्जनों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और ट्रैक्टर को दौड़ाकर पकड़ा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पीआरबी टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अशरफ को अहरौरा के एक निजी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top