फारबिसगंज/अररिया , 29 नवंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया में किशोरी को विषैले सांप ने डंस लिया। किशाेरी बिछावन में साेयी थी इस दाैरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया। किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी। स्थानीय लोग व परिजन के सहयोग से किशाेरी काे गांव के एक हकीम के पास ले जाया गया। जहां हकीम ने उसे जड़ी पीसकर खिलाई लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। वही,तबीयत बिगड़ने के बाद हकीम ने किशाेरी को नजदीकी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। सभी सपना को लेकर सदर अस्पताल अररिया पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के दौरान सपना को मृत घोषित कर दिया है। मृतिका भोजपुरी अररबाड़ी वार्ड संख्या-13 निवासी फूलचंद राय की 17 वर्षीय बेटी सपना कुमारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar