
हरिद्वार, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार के बेगूसराय से बहला फुसलाकर लाई जा रही एक किशोरी को लक्सर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर दून एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद कर लिया। जीआरपी ने आरोपित युवक को भी हिरासत में लिया है।
थाना जीआरपी लक्सर को कण्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि दून एक्सप्रेस में बेगूसराय स्थित घर से गुम एक किशोरी को पड़ोस का एक युवक जिस पर शक है, बहला फुसलाकर ले गया है। इस सम्बन्ध मे जनपद बेगुसराय, बिहार में मुकदमा पंजीकृत है।
सूचना मिलते ही तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड के निर्देश पर जीआरपी लक्सर थाना अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में उक्त ट्रेन को रुकवा कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान हुलिए तथा फोटो के आधार पर नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लड़के राहुल कुमार को हिरासत में ले लिया गया। राजकीय रेलवे पुलिस ने किशोरी के परिजनों एवं जनपद बेगूसराय, बिहार के सम्बन्धित थाने को उक्त संबंध में अवगत करा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
