West Bengal

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद किशोरी से दुष्कर्म, नदिया में किशोर गिरफ्तार

कोलकाता, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नदिया जिले के तेहट्ट इलाके में एक किशोर द्वारा अपनी नाबालिग मित्र के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद ये घटना हुई, जिसने न केवल पीड़िता बल्कि पूरे समाज को झकझोड़ कर रख दिया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सोमवार रात को आरोपित किशोर ने पीड़िता के घर में घुसकर इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। परिवार के अनुसार, आरोपित ने पीड़िता का मुंह दबा दिया ताकि वह मदद के लिए आवाज न लगा सके। लेकिन पीड़िता ने साहस दिखाते हुए किसी तरह खुद को छुड़ाया और चिल्लाने लगी। उसकी चीख सुनकर उसके दादा वहां पहुंचे। आरोपित ने उन्हें धक्का देकर भागने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया। अगले दिन पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपित कुछ महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से परिचित हुए थे। धीरे-धीरे उनकी बातचीत बढ़ी और दोस्ती में बदल गई। इसी दोस्ती का फायदा उठाकर आरोपित ने इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तेहट्ट के एसडीपीओ शुभतोष सरकार ने कहा, हमने शिकायत के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया है। पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top