कानपुर, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिल्हौर थाना क्षेत्र में बुधवार को पिता के साथ मेला देखने जा रही किशोरी को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के तातियागंज गांव निवासी धीरज की 13 वर्षीय पुत्री आरुषि कक्षा तीन की छात्रा थी। आरुषि अपने पिता के साथ बाइक से किशुनपुर गांव में आयोजित हो रहे महावीरन मेला देखने गई थी। देर रात मेला देखकर आते समय अभी वह अमिलिया गांव पहुंचे थे कि तभी सामने रोड क्रास करते समय तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशोरी बाइक से गिरकर बस के पहिये के नीचे आ गई। इस दौरान बस चालक भागने के चक्कर में किशोरी को कुचलता हुआ निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एडीसीपी पश्चिम विजयेन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि बिल्हौर पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि किशोरी के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह