Assam

मालीगांव गौशाला में तेंदुए के हमले में किशोर घायल।

मालीगांव गोशाला में तेंदुए के हमले में किशोर घायल।

गुवाहाटी, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी के मालीगांव गौशाला इलाके के पूर्व माधवदेव नगर में एक तेंदुए के हमले में 12 वर्षीय एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय निवासियों ने आज बताया है कि फारूक आली नामक किशोर पीने का पानी लेने के लिए बीती रात को एक झरने के पास गया था, इसी बीच अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसके सिर और गले पर गंभीर चोटें आईं हैं।

किशोर की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत लाठी-डंडा लेकर बाहर निकले और उसे बचाने के लिए आगे आए।

घटनास्थल पर तेंदुआ के पैरों के निशान स्पष्ट रूप से देखे गए, जिससे यह साबित होता है कि इलाके में तेंदुआ मौजूद है। स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीती रात को तेंदुआ को इलाके में कई बार देखा गया था, लेकिन न तो वन विभाग ने और न ही पुलिस ने कोई सक्रियता दिखाई। जिसके चलते एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top