Chhattisgarh

रायपुर : शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत 26 जुलाई को होगी ‘शिक्षा में प्रौद्योगिकी उत्सव‘ का आयोजन

शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत 26 जुलाई को होगी ‘शिक्षा में प्रौद्योगिकी उत्सव‘ का आयोजन

रायपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की चौथी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर, ‘शिक्षा सप्ताह‘ का आयोजन 22 से 28 जुलाई, 2024 तक किया जा रहा है। शिक्षा सप्ताह का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में शिक्षार्थियों, शिक्षकों, नीति निर्माताओं और हितधारकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है। सप्ताह का प्रत्येक दिन एक विशिष्ट विषय को समर्पित है, जिसमें शिक्षा और विकास के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाएगा। सप्ताह के 5वें दिन 26 जुलाई को ‘शिक्षा में प्रौद्योगिकी दिवस‘ के रूप में मनाया जाएगा।

‘शिक्षा में प्रौद्योगिकी दिवस‘ के अवसर पर केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिसर शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। इसमें शिक्षा संस्थानों और स्कूलों के सभी शिक्षकों और शिक्षक प्रशिक्षक उत्सव में भाग लेगे। इस कार्यक्रम में अधिकारी वर्चुअली माध्यम से जुड़ेंगे तथा अन्य प्रतिभागी यूट्यूब चैनल पीएम ई-विद्या के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top