Uttar Pradesh

मोबाइल टावर में मृत मिला टेक्नीशियन संदीप

मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए

बिजनौर,27 फरवरी ( हि.स.) | थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव गढ़ी मानियावाला में स्थित माेबाइल टावर पर कार्यरत एक युवक का शव मिलने पर ग्रामीण सकते में आ गये, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मामला गढ़ी मानियावाला गांव का है जहां एयरटेल कम्पनी का माेबाइल टावर है जिस पर मृतक संदीप टेक्निशियन का काम करता था तथा रात्रि में भी यही सोता था, संदीप पुत्र तारा सिंह गांव गंगवाली थाना नगीना का निवासी है | पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंच गए हैं , पुलिस आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है वहीं परिजन शंका व्यक्त कर रहे है | पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच की जायेगी बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top