हमीरपुर, 09 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने 10 और 11 मई को प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2025 स्थगित किया है। जल्द ही नई तिथि घोषित की जाएगी।
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि वर्तमान स्थिति का ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षा आगामी निर्देशों तक स्थगित की गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का कॉमन एंट्रेस टेस्ट चंडीगढ़ सहित प्रदेश के दस जिला में प्रस्तावित था, जिसके लिए 10517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
