HimachalPradesh

तकनीकी विविः संस्कृत में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले को बांटे प्रमाण पत्र

हमीरपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा संचालित संस्कृत अध्ययन केंद्र से डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने की। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे।

अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि संस्कृत देववाणी है। संस्कृत भाषा को हमें अपने दैनिक बोलचाल में लाने के लिए प्रयास करना चाहिए, ताकि अगली पीढ़ी संस्कृत को सहजता से बोलचाल में प्रयोग कर सकें।

संस्कृत अध्ययन केंद्र के प्राध्यापक कमलाकांता ने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 100 विद्यार्थियों, प्राध्यापकों व अन्य ने डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में पंजीकरण कर परीक्षा दी थी, जिसके प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। नए शैक्षणिक सत्र के लिए अभी तक 20 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है। इस मौके पर प्रमाण पत्र लेने वाले विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top