Uttrakhand

राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन

राजकीय पॉलीटेक्निक में आयोजित तकनीकी संगोष्ठी में शामिल छात्र-छात्राएं।

नैनीताल, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में 2 से 4 सितंबर तक स्लॉग सॉल्यूशन्स देहरादून द्वारा तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राें काे नवीनतम तकनीकी प्रगति और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों से अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में तकनीकी विशेषज्ञों ने सिविल एवं मैकेनिकल तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को ऑटोकैड सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र-छात्राओं को पीएलसी और सूचना प्रौद्योगिकी के छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के उद्योग में होने वाले तकनीक प्रयोगों से अवगत कराया।

संगोष्ठी में स्लॉग सॉल्यूशन्स की ओर से किरण बिष्ट, मोहित पवार, सूरज सिंह और मयंक अभिनव ने तकनीकी क्षेत्र में उभरते हुए रुझानों, नवीनतम सॉफ्टवेयर टूल्स और तकनीकी कौशल विकास के महत्व से उपस्थित छात्रों और संकाय सदस्यों को संबंधित विषय में तकनीकी नवाचारों से अवगत कराया। संस्थान के प्रधानाचार्य एकेएस गौड ने स्लॉग सॉल्यूशन्स के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आशा व्यक्त की।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top