जयपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों व कॉलेज से करीब 400 विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेश कुमार, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, किशनगढ़ ने बच्चों को संबोधित किया तथा क्लाइमेट चेंज व इट्स इंपैक्ट ओन ग्लेशियरस विषय पर एक तकनीकी व्याख्यान प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. पुराराम, प्रोफेसर, महारानी महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को क्लाइमेट चेंज व मौसम विज्ञान में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में महक अलवानी, सुबोध स्कूल प्रथम, रनवी अग्रवाल महेश्वरी पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा यशिका बोहरा, सेंट वेरोना स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में विशिष्ट सिंह, महेश्वरी पब्लिक स्कूल प्रथम, नव्या सिंह सुबोध पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा तेजस्वी जायसवाल सेंट जोसेफ स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश