Uttar Pradesh

यूथ क्रिकेट अकैडमी और जिगर क्रिकेट अकैडमी की टीमें जीतीं

आईएफटीएम विश्वविद्यालय के मैदान पर दूसरे दिन अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में मैच के दाैरान शाट लगाता खिलाडी

मुरादाबाद, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद डिस्ट्रिक स्पोटर्स एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आईएफटीएम विश्वविद्यालय के मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में दूसरे दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच में यूथ क्रिकेट अकैडमी और दूसरे मैच में जिगर क्रिकेट अकैडमी ने जीत हासिल की।

विजय गुप्ता ने आगे बताया कि पहले मैच कैलिबर क्रिकेट अकैडमी व यूथ क्रिकेट अकैडमी के बीच सम्ंपन हुआ। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूथ क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अर्जुन गुप्ता ने 67, ज्वाला ने 39 व नवीन ने 15 रन बनाये। कैलिबर क्रिकेट अकैडमी के लिए गेंदबाजी में अब्दुल मुहैमीन ने 2 व शाहनवाज ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैलिबर क्रिकेट अकैडमी की पूरी टीम 52 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए फहीम अंसारी ने 13 व अब्दुल मुहैमीन ने 10 रन बनाये। यूथ क्रिकेट अकैडमी के लिए गेंदबाज़ी में निशांत कुमार ने 4 व वंश विश्नोई ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच निशांत कुमार को चुना गया। इस तरह यह मैच यूथ क्रिकेट अकैडमी ने 118 रन से जीत लिया।

वहीं दूसरा मैच में आरएसडी क्रिकेट अकैडमी और जिगर क्रिकेट अकैडमी के बीच हुआ। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरएसडी क्रिकेट अकैडमी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा वीर प्रताप ने 12 रन बनाए। जिगर के लिए अब्दुल वहाब व ग़ुलाम मुस्तफा ने 3-3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिगर क्रिकेट अकैडमी ने 8 ओवर बिना किसी नुक़सान के मैच जीत लिया। टीम के लिए मोहम्मद कैफ़ ने नवाद 37 व अब्दुल अहद ने नवाद 11 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच मौहम्मद कैफ़ को चुना गया। अंपायर की भूमिका सतेंद्र कुमार और शमशाद अल्वी ने की। स्कोरर चंद्रप्रताप रहे।

मैच के दौरान डीसीए के ज्वाइंट सेकेट्री नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूदद्दीन सिद्दीक़ी, खेल निर्देशक वैभव त्रिवेदी, वित्त अधिकारी डॉ कुशल पाल सिंह, मोहम्मद हसीन, नजाकत अली, जमाल पाशा, बाकर जैदी, सौरव कश्यप व अन्य कोच मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top