Jharkhand

गुटखा पर बैन लगने के बाद छापेमारी करने निकली टीम

छापेमारी करती टीम
छापेमारी करती टीम

रामगढ़, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । झारखंड सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश आते ही रामगढ़ जिले में अधिकारी सक्रिय हो गए। मंगलवार को पूरे दिन खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री के नेतृत्व में पूरी टीम एंबुलेंस से छापेमारी करती नजर आई। छापेमारी के दौरान बाजार समिति के बाहर रिटेलर तो गुटखा बेचते हुए नजर आए ही, बाजार समिति के अंदर होलसेलर भी बड़े पैमाने पर गुटखा और पान मसाला स्टोर किए हुए पाए गए। कई लोगों को जुर्माना लगाकर पान मसाला और गुटका नष्ट करने का निर्देश दिया गया है। बाजार समिति के आसपास बब्लू स्टोर, सुमित स्टोर के अलावा और कई दुकानें भी थी, जिनमें गुटखा और पान मसाला धड़ले से बेचा जा रहा था। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी लोगों को तत्काल ऐसे पदार्थों को हटाने का निर्देश दिया। कई दुकानों से उन्होंने गुटखा और पान मसाला को जब्त भी किया।

शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास भी हुई कार्रवाई

शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के दायरे में गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर पहले से ही प्रतिबंध है। उन स्थानों पर भी खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पूरी टीम के साथ पहुंची और छापेमारी की।

खुले में मीट बेचने वालों पर भी हुई कार्रवाई

छापेमारी के दौरान टीम ने खुले में मांस बेचने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की। बाजारटांड़, बाजार समिति और अन्य स्थानों पर खुले में मांस की बिक्री करने वाले लोगों को उन्होंने जुर्माना ठोका है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top