Bihar

टीम सेवक बंधु का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

अररिया फोटो:टीम सेवक बंधु का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

अररिया,20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को टीम सेवक बंधु की ओर से स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

मौके पर टीम सेवक बंधु के अध्यक्ष नीरज भगत ने बताया कि यह एक सामाजिक संस्था है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता के कार्य के साथ जरूरतमंदों के लिए हमेशा रक्तदान कर रक्त आपूर्ति करने का काम करती है।साथ ही आर्थिक रूप से लाचार लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा और स्वरोजगार के लिए भी नित कार्य करती रहती है।

उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से दो महीने में तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।वहीं टीम सेवक बंधु के सचिव निशांत झा ने बताया कि इस शिविर मे पूर्णिया सदर ब्लड बैंक को 30 यूनिट रक्त का संग्रह कर दिया गया। कोषाध्यक्ष राहुल यादव के अनुसार सीमांचल में सबसे ज्यादा रक्त की जरूरत पूर्णिया में ही पड़ती है और टीम के सभी सदस्य मिलकर इस प्रयास में रहते है की पूर्णिया में टीम का पुरा पुरा स्टॉक रहे, जिससे टीम द्वारा उन सभी की मदद की जा सके जो सेवक बंधु को आशा भरी नजरों से देखते हैं।संस्था टीम सेवक बंधु का हर एक सदस्य ग्रामीण क्षेत्र में हर घर रक्तदाता तैयार करने के लिए अनवरत संघर्ष करती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top