Uttar Pradesh

उन्नत कृषि तकनीक सीखने 60 किसानों का दल रवाना

उन्नत कृषि तकनीक सीखने 60 किसानों का दल रवाना

मीरजापुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उन्नत कृषि तकनीकों का ज्ञान अर्जित करने के उद्देश्य से जिले के 60 किसानों का दल बुधवार को लखनऊ के कृषि अनुसंधान केंद्र के लिए रवाना हुआ। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने बरौंधा कचार से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौरा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत आयोजित किया गया है।

किसान 17 से 21 दिसंबर तक राज्य स्तरीय भ्रमण में हिस्सा लेंगे, जहां उन्हें नवीनतम कृषि तकनीक, उन्नत बीज, कृषि यंत्र, मत्स्य पालन, शाक-भाजी, फल, वानिकी और औषधीय पौधों की खेती के तरीकों की जानकारी दी जाएगी।

जनपदीय सलाहकार डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। वहीं, डॉ. पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के विभिन्न विकास खंडों से चयनित किसान इस भ्रमण में शामिल हैं। महंगू, रामनाथ, रामनरायन, लल्लन, अमृत लाल, अर्जुन बिंद, विभुति प्रसाद, विद्यासागर, रवि लाल, राम चरन, रामभजन, राजकुमार सिंह, विजय सिंह, शिव प्रकाश मिश्र, राजपत, राजकुमार और बृज लाल सहित कई किसान इस दल का हिस्सा हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top