Madhya Pradesh

शहडोल में शिक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत, महिला के शरीर पर मिले खरोंच के निशान  

शहडोल में शिक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत

शहडोल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहडाेल के काेतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियाें में माैत हाे गई। घटना के समय मृतका का पति मार्निंग वाॅक पर गया हुआ था, जबकि छह साल की बेटी घर पर थी।महिला के शरीर पर खराेंच के निशान मिले है, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार सिंहपुर रोड के पीछे रहने वाले सरकारी शिक्षक विपिन कुमार चौरसिया की पत्नी प्रियंका चौरसिया की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विपिन शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे और उनकी 6 वर्षीय बेटी घर में थी। जब विपिन वापस लौटे तो उन्होंने पत्नी प्रियंका को कमरे में फर्श पर अचेत अवस्था में पाया। घटना की सूचना तुरंत परिवार और पड़ोसियों को दी गई। कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतका के शरीर पर हल्के खरोंच के निशान पाए गए हैं, जो मामले को और भी संदिग्ध बना रहे हैं। दमोह जिले से मृतका के मायके पक्ष के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top