Haryana

एमआईएस पोर्टल पर गलत जानकारी अपडेट कर रहे शिक्षक

– शिक्षकों को 23 अप्रैल तक प्रोफाइल अपडेट करने का अंतिम मौका

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिक्षा निदेशालय के निर्देश के बावजूद अध्यापक एमआईएस पोर्टल पर गलत जानकारियां भर रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में अध्यापकों के तबादले फिर से आगे लटक सकते हैं। प्रदेश सरकार ने मई माह के दौरान अध्यापकों के तबादले खोलने का ऐलान किया।

इससे पहले विभाग ने कर्मचारियों को प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। 23 अप्रैल तक शिक्षकों के पास प्रोफाइल अपडेट करने का मौका है। इसके बाद ट्रांसफर ड्राइव शुरू होने की संभावना है।

शिक्षा विभाग ने नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले ट्रांसफर ड्राइव चलाने की योजना तैयार की थी। नए शैक्षणिक सत्र से पहले ट्रांसफर ड्राइव की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। शिक्षकों के प्रोफाइल अपडेट न होने, रिलीविंग व ज्वाइनिंग का सही नहीं होने ब्योरा और पदोन्नत शिक्षकों को सेंटर अलाट न होने और विभागीय कमियों के चलते ट्रांसफर ड्राइव गति नहीं पकड़ पाया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को हिदायत जारी की है कि प्रत्येक कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी समझे और एमआईएस पोर्टल पर अपनी जानकारी सही व पूरी भरे। विभाग की ओर से 23 अप्रैल तक सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सख्त चेतावनी भी जारी की गई है कि यदि किसी की गलत एंट्री और जानकारी में कमी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा एमआईएस पोर्टल पर व्यक्तिगत प्रोफाइल पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एमआईएस पोर्टल पर सामान्य स्थानांतरण अभियान लागू करने की योजना तैयार की है, लेकिन समीक्षा करने पर खामियां आई कि कई कर्मचारियों ने पोर्टल पर गलत जानकारी अपडेट की है। इनमें पति/पत्नी के पेशे सहित पदनाम और दुर्लभ बीमारियों की गलत जानकारी अपडेट की गई है, ताकि एमआईएस पोर्टल पर गलत अंक प्राप्त किए जा सकें। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गलत डाटा अपडेट करने पर शिक्षकों का नसीहत दी कि कि एमआईएस के डाटाबेस में अपने व्यक्तिगत और सेवा प्रोफाइल की सटीकता बनाए रखें। योग्यता अंकों की गणना पूरी तरह से उक्त डाटाबेस में उपलब्ध जानकारी के आधार पर की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top