West Bengal

नौकरी गंवाने वालों के समर्थन में शिक्षकों की हड़ताल, परीक्षा स्थगित

अलीपुरद्वार, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फालाकाटा के प्रमोद नगर हाई स्कूल के शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण नौकरी गंवाने वाले सहकर्मियों के समर्थन में हड़ताल शुरू कर दी है। परिणामस्वरूप स्कूल की परीक्षाएं स्थगित हो गई। दरअसल, स्कूल में अभी यूनिट टेस्ट चल रहा है। मंगलवार को चौथी परीक्षा थी।

स्कुल पहुंचने पर छात्रों को पता चला कि शिक्षकों के विरोध के कारण उनकी परीक्षा नहीं होगी। परीक्षाएं 12 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई है। जिसके बाद छात्र भी शिक्षकों के साथ हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। छात्र स्कूल के निकटवर्ती क्षेत्र में एकत्र हुए और कुछ घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक (उच्च माध्यमिक) अशानुल करीम ने इस मामले पर कहा, शिक्षकों के हड़ताल के विषय में प्रधानाध्यापक से बात की जाएगी। उससे पहले कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

वहीं, प्रमोद नगर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप सान्याल ने कहा, शिक्षकों ने अपने सहकर्मियों के लिए पेन डाउन किया है। शिक्षकों के पेन डाउन करने से परीक्षा लेने वाला कोई नहीं था।

जिस वजह से छात्रों से घर जाने को कहा। यह स्कूल चाय बागान के पास एक सुदूर इलाके में स्थित है। जिन दो शिक्षकों की नौकरी चली गई उनमें से एक गणित और दूसरा बांग्ला पढ़ाते थे।

उनके सहकर्मियों और छात्रों का कहना है कि दोनों शिक्षकोों के स्कूल में आने से स्कूल की प्रतिष्ठा न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक क्षेत्र में भी बढ़ी है। दोनों शिक्षकों का इस तरह चले जाना वह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए स्कूल के करीब 15 शिक्षक और शिक्षाकर्मी हड़ताल पर चले गए है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top