– कलेक्टर ने पहली से तीसरी तक के बच्चों की वर्चुअल क्लास ली
सीहोर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिक्षक बच्चों को जिज्ञासु बनाएं। हर बच्चे को विषय और परिवेश को लेकर जिज्ञासु होना चाहिए। जब बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न होगी, तो वे मन में उठने वाले हर सवाल का जवाब खोजना शुरू कर देंगे, जिससे उनके ज्ञान में अभिवृद्धि होगी और बुद्धि के साथ ही कल्पनाशीलता का भी विकास होगा। यह बात कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गुरुवार को जिले के पहली, दूसरी और तीसरी के बच्चों को वर्चुअल क्लास में पढ़ाते समय शिक्षकों से कही।
दरअसल, कलेक्टर द्वारा ए्फएलएन प्रोग्राम के तहत प्रति गुरुवार जिले के कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को वर्चुअल पढ़ाने का नवाचार शुरू किया गया है। वर्चुअल क्लास के दौरान कलेक्टर ने जिले के सभी शिक्षकों से कहा कि बच्चों के हर सवाल का जवाब दें, उनके सवालों को टाले नहीं, बल्कि उनमें इतनी जिज्ञासा पैदा कर दें कि उन्हें जिस विषय या वस्तु के बारे में जानने की इच्छा हो, उसे पूरी तरह जान-समझकर ही दम लें। उन्होंने कहा कि पढ़ाने का तरीका ऐसा हो कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा हो और नियमित स्कूल आएं। कलेक्टर ने बताया कि इस नवाचार का उद्देश्य बच्चों में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) क्लास के तहत कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों में पढ़ने, लिखने, और गणित के बुनियादी कौशल विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कराना है।
वर्चुल क्लास के दौरान कलेक्टर ने जिले के अनेक शासकीय प्राथमिक स्कूलों के कक्षा पहली से तीसरे तक के बच्चों से हिन्दी तथा अंग्रेजी के पाठ का वाचन करवाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि वे भाषा का ज्ञान बढ़ाने के लिए अपने सामने आने वाली हर वस्तु को हिन्दी के साथ ही अंगेजी में उसके नाम और अर्थ को तुरंत जानने की कोशिश करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि बार-बार लिखने और पढ़ने के अभ्यास से ही दक्षता आती है। उन्होंने कई बच्चों से गणित के जोड़-घटाव के सवाल करवाए। संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले ने भी वर्चुअल क्लास में बच्चों को पढ़ाया।
इन स्कूलों के बच्चों को कलेक्टर ने पढ़ाया एवं शिक्षकों से की चर्चा
वर्चुअल क्लास के दौरान कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक शाला श्यामपुर गुलखेडी, शासकीय माध्यमिक शाला शाहपुर कोडिया, शासकीय माध्यमिक शाला बिजौरी (मंडी), शासकीय प्राथमिक शाला रत्नाखेडी (बिलकिसगंज), शासकीय माध्यमिक शाला जानपुर बाबडिया, शासकीय प्राथमिक शाला कोनाझीर, शासकीय प्राथमिक शाला सरदार पटेल के शिक्षकों से चर्चा की एवं एफएलएन कक्षा दूसरी एवं तीसरी के रुपाली ,पूर्ति, प्रिया, पूर्वी, अरहम सहित अनेक बच्चों से ऑनलाइन चर्चा की एवं उन्हें पढ़ाया।
इन अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने वर्चुअल क्लास में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों शासकीय माध्यमिक शाला सेवनिया मंडी की रीना जैन, शासकीय प्राथमिक शाला रायपुर के सुमेर सिंह, शासकीय माध्यमिक शाला बागेर के शिव ओम शर्मा, शासकीय प्राथमिक शाला अमीपुरा (भौरा) के रज्जू सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतने वाली बालिकाओं को किया सम्मानितसर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित जिले के विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं ने भोपाल में आयोजित राष्ट्र स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर सहित अनेक मेडल प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही राज्य स्तरीय मोगली उत्सव प्रतियोगिता में एक बालिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गुरुवार को सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक आरआर उइके ने बताया कि भोपाल में राष्ट्र स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम बरखेड़ा हसन, कोठरी एवं सेमली जदीद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जमुनिया टैंक, सिद्दीकगंज वीरपुर डेम, रेहटी एवं लाड़कुई स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास की बालिकाओं ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीता। इन बालिकाओं का मुकाबला मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की टीम हुआ था।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को किया भोजन वितरण
जिला चिकित्सालय में टीम संडे का सुकून द्वारा प्रतिदिन सुकून की रसोई के माध्यम से मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने इस कार्य की सराहना करते हुए टीम के संचालकों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने उच्च गुणवत्ता का भोजन बनाने वाले अनिल, मदन एवं उनके परिवार को सम्मानित किया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि टीम संडे का सुकून समाज सेवा का जो कार्य कर रही है, वह बहुत की पुण्य का काम है और इस नेक कार्य में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए टीम संडे का सुकून को वेबसाइट बनाने का सुझाव दिया।
(Udaipur Kiran) तोमर