Uttrakhand

शिक्षकों का ऑनलाइन हाजिरी भेजने से इंकार

पौड़ी गढ़वाल, 5 मई (Udaipur Kiran) । जूनियर हाईस्कूल(पूमा) शिक्षक संघ ने वर्षो से लंबित विभिन्न समस्याओं के हल की मांग नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बिना संसाधनों के ऑनलाइन हाजिरी भेजना संभव नहीं है। जब तक शिक्षकों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के साथ ही मांगे पूरी नहीं होती है तब तक ऑनलाइन हाजिरी भेजने के फैसले का विरोध जारी रहेगा।

उन्होंने जिलाशिक्षाधिकारी प्रांरभिक शिक्षा को ज्ञापन भेजकर जल्द ही शिक्षकों की समस्याएं हल करने की मांग की है। सोमवार को जूनियर हाईस्कूल(पूमा) शिक्षक संघ ने जिलाशिक्षाधिकारी प्रांरभिक शिक्षा को ज्ञापन दिया। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, जिलामंत्री मुकेश काला ने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने अपनी लोकेशन ट्रेस कर स्विफ्ट चैट पर अपनी व छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थित नहीं भेजने का निर्णय लिया है। कहा कि जब तक सभी प्रधानाचार्यो व सहायक अध्यापकों को मोबाइल, नेटवर्क पैक, ऑनलाइन प्रशिक्षण के स्थान पर ऑफलाइन प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है तब तक इस निर्णय का विरोध किया जाएगा। कहा कि जब तक समस्याओं का हल नहीं होता तब तक जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक अपनी ऑनलाइन हाजिरी नहीं भेजेंगे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top