Haryana

हरियाणा में अध्यापकाें काे मिलेगी डिजिटल ट्रेनिंग

डबल बैच की लिस्ट तैयार, प्रत्येक बैच 5 दिन का होगा

रोहतक, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के शिक्षकों को अब डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की तैयारी चल रही है। जिसके तहत प्रदेश भर के शिक्षकों को डिजिटल साक्षरता पर क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा,ताकि वे विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षा दे सकें। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा ने प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) और डाइट प्राचार्यों को पत्र लिखा है। जिसके तहत सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जारी किए गए पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि शैक्षिक प्रौद्योगिकी विंग द्वारा शिक्षकों के डिजिटल साक्षरता पर क्षमता विकास (आवासीय) का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए सभी को क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षकों की ट्रेनिंग 2 बैच में होगी। गुरुग्राम स्थित एससीईआरटी हॉल में पांच-पांच दिन की ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। जिसके तहत पहले बैच की ट्रेनिंग 20 जनवरी से 24 जनवरी तक होगी। वहीं दूसरे बैच की ट्रेनिंग 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होगी। जिसमें शिक्षकों को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों को डिजिटल पढ़ाई के लिए सक्षम बनेंगे शिक्षक। रोहतक डाइट प्राचार्य विरेंद्र मलिक ने बताया कि शिक्षकों के डिजिटल साक्षरता को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसको लेकर पत्र जारी किया गया है। इसमें शिक्षकों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने पर जोर दिया जाएगा। ताकि डिजिटल माध्यम से भी विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जा सके।

————

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top