Uttar Pradesh

बीएसए कार्यालय पर मांगों को लेकर दूसरे दिन भी शिक्षकों का अनशन जारी

अनशन पर बैठे शिक्षक

बिजनौर, 8 दिसम्बर ( हि.स.) ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक की ओर से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान एवं जिला मंत्री प्रशांत चौधरी के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पर चल रहा शिक्षकों का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। प्राथमिक शिक्षक के ब्लॉक अध्यक्ष के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई शीघ्र निरस्त करने के लिए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी |

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यापक भूपेंद्र चौहान ने कहा कि अगर किरतपुर ब्लॉक के अध्यक्ष गौरव कुमार के खिलाफ हुई प्रशासनिक कार्यवाही शीघ्र निरस्त नहीं हुई तो शिक्षकों के अनशन को भूख हड़ताल में बदल दिया जाएगा और आंदोलन को प्रदेश स्तर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षकों का तरह-तरह से उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शासन शिक्षकों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शिक्षक को 15 साल से प्रमोशन एवं स्थानांतरण भी नहीं किए गए और विद्यालय में शौचालय सफाई करने के लिए कोई सफाई कर्मचारी भी नियुक्त नहीं है जिस कारण शौचालय की सफाई भी नहीं हो पाती। लेकिन शौचालय की सफाई को लेकर शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती रही है जो बिल्कुल गलत है, अगर इन सभी समस्याओं का शीघ्र हल नहीं किया गया तो आमरण अनशन को भूख हड़ताल पर बदल दिया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

आमरण अनशन को जूनियर् शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष सुधीर यादव, अटेवा प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी अनशन में आकर पूर्ण समर्थन दे रहे हैं और अपनी पूरी टीम के साथ अनशन में बैठे हुए हैं। शिक्षकों की समस्या को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी से मिला। उन्होंने शिक्षकों की सभी समस्याओं का निस्तारण करने का वादा किया। शिक्षकों का आमरण अनशन बीएसए कार्यालय पर दिन रात चल रहा है। ठंड के मौसम के चलते भी मातृशक्ति रात्रि में भी धरना स्थल पर अपने बच्चों सहित पहुंच रही है। आज अनशन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ,जिला संगठन मंत्री विभिन्न कुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नितिन चौधरी ,अरविंद चौधरी ,प्रदीप चौहान, हितेश कुमार ,संजय चौहान, मनोज राठी ,चंद्रपाल सिंह ,महाराज सिंह ,असीम चौहान ,मोहम्मद जावेद, गौरव कुमार, धर्म सिंह, लोकेंद्र कुमार ,सोमेंद्र सिंह ,भूपेंद्र तोमर ,विक्रांत कुमार ,गीता रानी, अल्फिया अफजल ,अंशु प्रजापति, शालिनी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top