Chhattisgarh

छोटे बच्चों को अंग्रेजी में दक्ष करने शिक्षक ले रहे ट्रेनिंग, प्राइमरी स्कूल के 92 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण

रायगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र रायपुर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धरमजयगढ़ के निर्देशानुसार विकासखंड खरसिया के प्राथमिक शालाओं के 92 शिक्षकों को स्पोकन इंग्लिश के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण का प्रशिक्षण 10 से 14 जुलाई को सपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में बद्रीप्रसाद जायसवाल, श्यामनिवास सिंगार, नारायण प्रसाद मिरी एवं हुलास राम चौहान के द्वारा सभी शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से तथा अलग-अलग प्रविधियां के द्वारा लगातार प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में अंग्रेजी भाषा के प्रति पैदा हो रहे डर को दूर करना तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी बोलने में दक्ष करना है। पूरे प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागियों को हिंदी में बात करने की अनुमति नहीं थी, किसी भी प्रकार के विचार तथा प्रश्न को अंग्रेजी में ही पूछ कर व्यक्त किया जा सकता था। प्रशिक्षण का संचालन समग्र शिक्षा अभियान विकासखंड स्त्रोत केंद्र कार्यालय के द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि में विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक प्रदीप कुमार साहू द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

उल्लेखनीय है कि राज्य की शासकीय शालाओं में अंग्रेजी विषय का अध्यापन तो किया जाता है, परंतु स्पोकन इंग्लिश पर इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन पहली बार किया गया। प्रशिक्षार्थियों के उत्साह तथा लगन को देखते हुए उम्मीद है कि आगामी दिवसों में विकास खंड तथा जिले की शालाओं में अंग्रेजी विषय की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। यह प्रशिक्षण प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक के सभी शिक्षकों को दिया जाना है। विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण विकासखंड को दो भागों में बांटकर क्रमशः माध्यमिक शाला ठाकुरदिया तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खरसिया में दिया जा रहा है। विकासखंड खरसिया में चल रहे स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण का निरीक्षण डाईट प्राचार्य अनिल पैंकरा, डाइट के लेक्चर अनिल गबेल, भूषण प्रधान,एवं सपन मंडल के द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रघवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top