Jharkhand

प्रधानाध्यापक के हत्यारें की गिरफ्तारी को लेकर शिक्षक  और परिजनों ने घंटो किया जाम

धरना पर बैठ जाम करते शिक्षक व परिजन

दुमका, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानाध्यापक के हत्या के विरोध में सहकर्मी शिक्षक-शिक्षिका एवं परिजनों ने शिवपहाड़ चौक पर धरना पर बैठ दिनभर जाम रखा। शव का पोस्टमार्टम रोक हत्या के कारणों और हत्यारें की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन एवं शिक्षक सुबह से शिवहाड़ चौक को जाम कर प्रशासन तथा पुलिस विरोधी नारे लगाते रहे।

जाम से वाहनों का आवागमन पूरी तरह दिनभर ठप रहा। शिक्षक और परिजन शिवपहाड़ चौक पर गिधनी पहाड़ी जाने वाली रोड़, एसपी कॉलेज, पोखरा चौक एवं कुम्हारपाड़ा की ओर जाने वाले सभी रास्तों में रस्सी बांध बाईक सहित सभी वाहनों का आवागमन बाधित रखा। हत्या के कारणों को जल्द उजागर करने और हत्यारों को गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद करीब छह बजे लोग माने और जाम हटाया। तब जाकर प्रशासन शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप सकी। हालांकि हत्या की आशंका जता परिजनों के शिकायत के बाद से ही मुफस्सिल थाना पुलिस सक्रिय हो गई थी।

हत्या करने के संदेह में पुलिस शनिवार को देर रात ही जसीडीह से एक आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। सूत्रों की माने तो गिरफ्तार आरोपित दिवंगत प्रधानाध्यापक के विद्यालय का ही लिपिक बताया जा रहा है। हत्या के कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। गिरफ्तार लिपिक का विद्यालय के ही शिक्षिका से संबंध की बातें सामने आ रही है। इसमें प्रधानाध्यापक का हस्तक्षेप के कारण आरोपित के जरिये साजिशन हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की बातें सामने आ रही है। मामले में एक आरोपित को जसीडीह से गिरफ्तारी की बात स्वीकारते हुए थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत पर एक आरोपित को जसीडीह से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि छह जनवरी से गायब मसलिया में पदस्थापित प्रधानाध्यापक का पेड़ से लटका शव जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कड़हलबिल के घने जंगल में शनिवार को मिला था। शव की पहचान गिधनी निवासी ब्रेन्तियुस हेम्ब्रम (40)के रुप में हुई। जंगल में शव की सूचना पर पत्नी एवं परिजन पहुंचे। हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top